Young Writer, चंदौली। शराब व बियर आदि की फुटकर दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया को मुकम्मल कराने में जद्दोजहद कर रहे अनुज्ञापियों के लिए राहत भरी खबर है। आबकारी आयुक्त ने ई-लाटरी पोर्टल के जरिए बेसिक लाइसेंस फीस व वार्षिक लाइसेंस फीस की 50 प्रतिशत धनराशि जमा करने में आ रही तकनीकी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए जमा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी से बढ़ाकर सात फवरी कर दी गयी है, ताकि किसी भी अनुज्ञापि को नवीनीकरण की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
विदित हो कि इन दिनों शराब व बियार आदि दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। आनलाइन फार्म भरने के बाद जब अनुज्ञापियों ने बेसिक लाइसेंस फीस व वार्षिक लाइसेंस फीस का 50 प्रतिशत धनराशि जमा करने के लिए ई-लॉटरी पोर्टल पर लागिन करने का प्रयास किया तो तकनीकी समस्याओं के कारण अनुज्ञापियों को दिक्कतें हुई। इसके बाद अनुज्ञापियों ने समस्या की शिकायत जिला आबकारी अधिकारी के माध्यम से शासन तक पहुंचाई। शासन ने इस समस्याको संज्ञान में लेते हुए लाइसेंस फीस जमा करने की तिथि को विस्तारित करते हुए सात फरवरी निर्धारित कर दिया है। इस आशय का पत्र आबकारी आयुक्त की ओर से सभी जिला आबकारी अधिकारियों जारी किया है।