Young Writer, नौगढ़। उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द्र राम ने बुधवार को क्षेत्र के बोझ गांव स्थित साधन सहकारी समिति पर पहुंच कर किसानों से रूबरू होकर ब्याप्त समस्याओं के बाबत जानकारी लेकर निदान कराए जाने का भरोसा दिया।
गत दिनों साधन सहकारी समिति बोझ से किसानों को यूरिया खाद के साथ इक्सपायरी डेट की अनिवार्य रूप से बेची गयी मार्गों जिंक की खबर प्रकाशित होने के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने आरोपों की स्थलीय पुष्टि भी किया। साधन सहकारी समिति बोझ के सचिव श्याम बहादुर द्रारा किसानों के लिए प्रति बोरी यूरिया खाद के साथ 1 पैकेट मार्गों जिंक 75 रूपये कीमत की लेना अनिवार्य कर दिया गया था। जिसकी खबर समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। इसके बाद मौजूद किसान त्रिवेणी प्रसाद, विनोद यादव, डा. विजयमल, किशुन यादव, राजनाथ, गुलाब यादव, रामकृत रामबचन, पिंटू यादव आदि ने उपजिलाधिकारी को बताया कि साधन सहकारी समिति से प्रति बोरी यूरिया खाद की खरीद पर उतना पैकेट मार्गाे जिंक भी लेना पड़ा। माह अक्टूबर 2018 का निर्मित मार्गाे जिंक की इक्सपायरी तिथि माह सितंबर 2021 ही अंकित है। किसानों ने बताया कि वर्तमान समय मे समिति पर उर्वरक का अभाव होने के साथ ही किसानों की उपज धान की खरीद भी मानक के अनुरूप बाधित है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि समिति पर व्याप्त समस्याओं के बाबत विभागीय अधिकारियों को अवगत करा कर समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।