Young Writer, कमालपुर। विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर सीओ सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह ने गुरुवार को धीना थाना क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों का जायजा लिया। क्षेत्रीय लोगों से स्थानीय समस्याओं के बारे जानकारी ली। साथ ही चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आह्वान किया। कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनकर सशक्त सरकार के गठन में अपना सहयोग दें।
क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर, जूनियर हाईस्कूल कमालपुर के अलावा सिलौटा, बरहन, आलमखातोपुर, एवती, सिसौड़ा, अवहीं, महुजी गांवों के बूथों का निरीक्षण कर मतदाताओं के सुविधाओ के लिए शौचालय पेयजल की व्यवस्था देखी, वहीं धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को निर्देश दिया शान्ति पूर्ण मतदान कराने में किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए गांव में जो बूथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील है उन बूथों पर कड़ी नजर रखी जाय। साथ ही अवांछनीय प्रवित्ति के लोगो को पाबंद करने के निर्देश दिए। कहा कि चुनाव में यदि कोई व्यक्ति खलल डालने का काम करता है उसके साथ सख्ती के साथ पेश आएं। किसी भी हाल में शांति एवं कानून व्यवस्था में व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 को देखते हुए पुलिस अधिकारियों‚ कर्मचारियों व आमजन को सतर्क रहने का आह्वान किया।