Young Writer,चंदौली। प्रेक्षक चकिया डीवी स्वामी, जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। चंदौली की सीमा से लगने वाले बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनपद चंदौली के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में बैठक आहुत की गई। जिसमें एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने व सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में रहने वाले अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने व कड़ी निगरानी रखने, सीमावर्ती जनपदों में पड़ने वाले आवागमन के मार्गाे की जानकारी एवं उनपर लगातार बैरियर व पिकेट लगातार चेकिंग व पेट्रोलिंग किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सीमा पर पड़ने वाली नदियों में पेट्रोलिंग तथा असामाजिक व अवैध कार्याें पर नजर रखें। साथ-साथ अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन को रोकें। ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। एक-दूसरे को अपने यहां से वांछित, वारंटी अभियुक्तों, अपराधियों की सूची व जानकारी साझा करते हुए सीमावर्ती थानों द्वारा आपसी समन्वय व नियमित संवाद स्थापित करते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं स्थानीय निवासियों व वनवासियों में सुरक्षा की भावना को जागृत करने हेतु लगातार संयुक्त रूप से कांबिंग करने तथा हाईवे पर स्थित होटल व ढाबों को लगातार चेक करने सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान एडीएम उमेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक सदर चिरंजीवी मुखर्जी, डा.संजय कुमार, सांकेत कुमार उपस्थित थे।