Young Writer, कंदवा/शहाबगंज। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशासन द्वारा पुरी तैयारी कर ली गयी है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न को लेकर शुक्रवार को सीआरपीएफ व चौकी प्रभारी रामपुर मनोज पांडेय के नेतृत्व में थाना पुलिस सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने कस्बा क्षेत्र में पैदल मार्च किया इस दौरान पुलिस ने चुनाव के दौरान आमजन से शांति बनाए रखने की अपील किया। साथ माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।
बताते हैं कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। कंदवा पुलिस के साथ बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों द्वारा घोसवां, बरहनी, परसिया, चिरईगांव, दैथा, मुड्डा, धनाइतपुर, अरंगी अदसड़, ककरैत आदि गांव तक फ्लैग मार्च निकाला। चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय, अनिल, कमलाकान्त सहित भारी संख्या में पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे।
शहाबगंज। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष भयमुक्त कराने का संदेश देने के लिए पैदल रुट मार्च किया। सीओ रामवीर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र विशुनपुरा, परासी, भोड़सर अमांव, शहाबगंज ब्लाक मुख्यालय तक गश्त कर आमजन को निर्भिक होकर मतदान करने की अपील किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने लाउडस्पीकर के माध्यम से कहा कि यदि कोई आप के साथ कोई जोर जबरदस्ती करे तो आप लोग तुरंत पुलिस को सूचना दें, जिससे ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके। अगर कोई व्यक्ति चुनाव में खलल डालता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, एसआई घनश्याम पांडेय के साथ अन्य पुलिस व पीएससी के जवान मौजूद रहे।