Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा-2022 निर्वाचन के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया।
इस दौरान डीएम ने कहा कि जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक है कि मतदाता सूची में सभी अर्ह व्यक्तियों को जोड़ा जाए। 18 वर्ष के ऊपर के सभी युवाओं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल की जाय। कहा कि शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग करें। आदर्श आचार संहिता लागू होने के तत्काल बाद निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार प्रचार-प्रसार सामग्री पोस्टर बैनर आदि को हटा लिए जाय। निर्वाचन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार ही निर्धारित मैदान की क्षमता, प्रशासन की अनुमति के अनुसार ही रैलियों का आयोजन किया जाएगा। कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट न किया जाए। निर्वाचन के दृष्टिगत नियमानुसार अपने असलहे समय से अवश्य जमा करा दें। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने तहसील क्षेत्र में रैली स्थलों को चिन्हित कर अभिलंब डिटेल रिपोर्ट उपलब्ध करा दें। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर बैठक कर निर्वाचन संबंधित समस्त तैयारियों की समीक्षा अभिलंब कर ले। जहां कमी परिलक्षित हो तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त व पूर्ण करा ले। बैठक में जिलाधिकारी ने पार्टी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर उनके सुझाव भी मांगे।
एसपी ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत अपने लाइसेंसी असलहे जमा करा दिए जाए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद करने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार्य संहिता लागू होने के पश्चात पार्टी व प्रत्याशियों के बैनर, झंडे, होर्डिंगस लगाने के लिए नियमानुसार अनुमति अवश्य लिया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ डा.वीपी द्विवेदी, उपस्थित रहे।