Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट-गाइड के तत्वावधान में मंगलवार को जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चंदौली की स्काउट-गाइड के छात्र छात्राओं ने स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी वेडन पावेल का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन आयुक्त गाइड अंजू कुमारी रही। इस दौरान सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया एवं स्काउट गाइड प्रतिज्ञा दिलाई गयी।
इस अवसर पर अंजू कुमारी ने कहा कि लार्ड बेडेन पावेल ने बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट और गाइड की स्थापना करके इनके जीवन मि सामाजिक मनोवैज्ञानिक एवं शारीरिक विकास के लिए अग्रसारित किया स्काउट-गाइड जीवन जीने की कला है। इसके प्रशिक्षण से बालक-बालिकाओं के अंदर स्वावलंबन की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर अंजू कुमारी, उर्मिला चौधरी, नीलम सिंह, अल्पना मिश्रा, दीपा, मनीषा, पवन, अंजू मौर्या, गुड़िया आदि उपस्थित रहे। संचालन सैयद अली अंसारी जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने किया।