40.2 C
Chandauli
Monday, May 12, 2025

Buy now

सड़क हादसों को कम करने में मददगार होगा iRAD ऐप

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। सड़क राज्यमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना iRAD ऐप प्रोजेक्ट जनपद में मार्च मार्च से प्रभावी है। इस परियोजना में एआरटीओ, पुलिस विभाग और चिकित्सा विभाग को जोड़ा गया है। एनआईसी चंदौली ऐप से संबंधित समस्याओं का निवारण डिस्ट्रिक्ट रोलआउट मैनेजर गौरव पाण्डेय द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से बेहतर ढंग से किया जाता रहा है।
iRAD ऐप के जरिए जिले में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जा रहा है और इन ब्लैक स्पॉटों पर आने वाले समस्याओं का निवारण कर भविष्य में होने वाले सड़क हादसों को रोकने का प्रयास जारी है। चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न थानो पर आईआरएडी ऐप का प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी को दिया गया। नोडल अफसर रघुराज द्वारा बताया गया कि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं और उससे होने वाली मौत की संख्या को कम करने में यह ऐप निश्चित रूप से बहुत कारगर और लाभदायक सिद्ध होगा। ऐप के जरिए चंदौली जिले के सभी थानों द्वारा सड़क हादसों का विवरण अपलोड किया है। आंकड़ों के मुताबिक अलीनगर में 18, बबुरी में 04, बलुआ में 11, चकिया में 16, चंदौली में 21, धानापुर में 2, धीना में 2, मुगलसराय में 10, नौगढ़ में 8, शहाबगंज में 7, सकलडीहा में 3, सैयदराज में 19, इलिया में 3 मामले दर्ज किए गए हैं। इस तरह इस ऐप पर अब तक कुल 124 प्रतिष्ठियां अंकित की गयी है। प्रविष्ठियों के अंकन के मामले में कोतवाली चंदौली 21 प्रविष्ठियों के साथ प्रथम स्थान पर है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights