Young Writer, चंदौली/पड़ाव। होली व शब-ए-बारात के मद्देनजर मुख्यालय स्थित सदर कोतवाली में मंगलवार को कोतवाल शेषधर पांडेय के नेतृत्व में नगर के सभासद व ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। इसमें आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने का आह्वान किया गया।
इस दौरान कोतवाल शेषधर पांडेय ने सभासदों व ग्राम प्रधानों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें और एक साथ मिलकर आगामी त्यौहार को मानने का आह्वान करें, ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे। होली और शब-ए-बारात का पर्व हम सब को भाई-चारे का संदेश देता है। हम सभी को मिलकर त्यौहारों की सार्थकता को सिद्ध करना है, ताकि लोगों के बीच प्रेम प्रगाढ़ हो। कहा कि यदि त्यौहारों में कोई खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसे किसी भी हाल में बक्शा नही जाएगा। गलत अफवाह व सूचना देने वालो के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। होली पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालो पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। वहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रहेगी। बैठक नागेंद्र सिंह, राम चन्द्र, शीतला प्रसाद, कृष्णवती, ओमप्रकाश, प्रमोद, निरंजन मौर्य, रामाश्रय, देवेन्द्र प्रताप, मुस्तफा बाबू आदि लोग मौजूद रहे।
पड़ाव। होली और शब-ए-बारात एक ही दिन होने के कारण आपसी सौहार्द ना बिगड़े मद्देनजर जलीलपुर पुलिस चौकी के प्रांगण में क्षेत्र के प्रधान और संभ्रांत लोगों का मंगलवार को बैठक हुई। जिसका नेतृत्व करते हुए जलीलपुर चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार गुप्ता ने आह्वान किया कि आपसी सौहार्द ना बिगड़े। सभी एक-दूसरे का सहयोग करें अगर कोई समस्या है तो उससे अवगत कराएं, उसके निराकरण का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान सेमरा ग्राम सभा का दो होलिका को एक जगह होली जलाने का जिक्र भी किया गया। इस मौके पर हेड कांस्टेबल सुजीत ओझा, अशोक यादव, तारकेश्वर गुप्ता, चौरहट के पूर्व प्रधान जावेद खान सेमरा प्रधान प्रतिनिधि गुलाब सोनकर, बहादुरपुर प्रधान मेराज अहमद, साजन सिंह, प्रकाश सिंह, राम लखन यादव, जावेद उर्फ बबलू व्यासपुर से चन्द्रशेखर पटेल उपस्थित रहे।
इनसेट—
होली पर बंद रहेगी शराब की दुकानें
चंदौली। होली पर्व पर जनपद की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजीव सिंह ने दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। बंदी के दौरान अनुज्ञापियों को कोई प्रतिकर देय नहीं होगा। होली के दिन शराब पीकर हुड़दंग, मारपीट व विवाद जैसी परिस्थिति कायम हो जाती है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट है। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम लगातार अभियान चलाकर मिलावटी शराब की जांच कर रही है। वहीं जिलाधिकारी ने होली के दिन देसी-अंग्रेजी शराब की दुकानें, बीयर की दुकानें, माडल शाप आदि को बंद रखने का आदेश दिया है। आबकारी विभाग को इसका कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है।