Young Writer, चंदौली। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विगत दिनों ड्यूटीरत मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान 84 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। अब गैर हाजिर मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 14 फरवरी को एक और मौका दिया है। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एवं सहायक अधिकारी कार्मिक लक्ष्मण प्रसाद ने चेताया है कि यदि इसमें भी गैर हाजिर रहे तो उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।जनपद में चारों विधानसभा सीटों पर सात मार्च को मतदान होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण ढंग से कराने के लिए आठ हजार से ज्यादा मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है। मतदान कार्मिकों को बीते 7 से 10 फरवरी तक बकाएदे महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बनाए गए प्रशिक्षण स्थल पर ईवीएम व वीवी पैट मशीन के अलावा मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान दो पालियों में प्रतिदिन 1520 मतदान कार्मिकों को बुलाया गया था। तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण के दौरान 18 प्रथम मतदान अधिकारी और 66 तृतीय मतदान अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। इसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई थी। जिला प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक मौका और दिया है। इसके लिए 14 फरवरी की तिथि तय की है। निर्धारित तिथि पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करने का आदेश दिया गया है। अन्यथा अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा।