Young Writer, कमालपुर। एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) व बिजली सबंधित शिकायतों का कार्य न करने पर आवाजापुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े दो संविदाकर्मियों का विभाग ने सेवा समाप्त कर दिया। दोनों संविदाकर्मियों की काफी लंबे समय से जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस द्वारा शिकायत की जा रही थी। इस कार्यवाही से बिजली विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों में हड़कंप की स्थिति बन गई है।
कमालपुर उपखण्ड प्रथम से जुड़े आवाजापुर बिजली उपकेंद्र पर संविदा कर्मी एसएसओ गणेश व लाइनमैन सतीश का नियुक्ति किया गया है। बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चलाया जा रहा है। बावजूद इसके आवाजापुर बिजली उपकेन्द्र पर तैनात दो संविदाकर्मी एसएसओ गणेश व लाइनमैन सतीश द्वारा ओटीएस योजना में दिलचस्पी नहीं दिखाया जा रही थी। वहीं उपकेंद्र से जुड़े गांवों की बिजली समस्याओं को दूर करने में लापरवाही बरत रहे थे। उपकेंद्र पर तैनात दोनों बिजली संविदा कर्मियों की शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस द्वारा किया जा रहा था। अवर अभियंता डालचंद के जांच पड़ताल में ओटीएस योजना, बिजली सम्बंधित कार्याे में लापरवाही व रात में मदिरा पीने की शिकायत सही पाया गया। मामले को देखते हुए अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से दोनों बिजली संविदाकर्मियों का संविदा समाप्त कर दिया। इस संबंध में एसडीओ जनमेजय साहू ने कहा कि बिजली समस्याओ व ओटीएस योजना में सहयोग करना सबकी जिम्मेदारी है, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

बिजली विभाग ने 40 बकाएदारों का कनेक्शन काटा
नियामताबाद। विद्युत विभाग में आए दिन उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी के मामले को देखते हुए शनिवार को ग्राम सभा पचोखर में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाएदारों की बिजली काटी गई, वहीं ओटीएस का लाभ लेने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया गया।
बिलारीडीह पावर हाउस के अवर अभियंता मनीष कन्नौजिया एवं उपखंड अधिकारी आरपी यादव की देखरेख में चेकिंग के दौरान 40 लोगों का विद्युत कनेक्शन काटा गया, वहीं 10 विद्युत उपभोक्ता अपना बकाया पैसा तुरंत जमा किए। विद्युत विभाग द्वारा लगातार चेकिंग से अवैध कनेक्शन धारियों में हड़कंप का माहौल रहा। उपखंड अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के तहत 100 प्रतिशत सरचार्ज में माफी दे रही है समय से पैसा जमा करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।
विद्युत कर्मियों ने वेतन सहित अन्य समस्याओं पर किया मंथन
डीडीयू नगर। विद्युत कर्मचारियों की बैठक शनिवार को नगर के कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारियो ने अपनी समस्याओं व उसके समाधान को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस बाबत विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि हमारी समस्या यह है कि हमारा वेतन समय से नहीं मिलता है। हम लोगों से समय से अधिक काम लिया जाता है। विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि अपनी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा जाएगा साथ ही उन्हें अवगत कराया जाएगा कि हम लोगों की समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण किया जाए। वेतन समय से नहीं मिलने के कारण हम लोगों के समक्ष आर्थिक परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। बैठक में सुनील मिश्रा, देवेश यादव, अजीत कुमार, राजेंद्र विश्वकर्मा, सागर विश्वकर्मा, शौकत खान, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, अखिलेश मिश्रा, धीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।