बलुआ थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र मिलने से पुलिस कर्मियों में खुशी
Young Writer, चंदौली। आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस महकमे में उम्दा कार्य करने वाले 75 पुलिस कर्मियों को एसपी अंकुर अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस लाइन चंदौली परिसर में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने चंदौली कोतवाल संतोष कुमार सिंह को उनके बेहतर कार्य व बेहतर पुलिसिंग के लिए सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र देते हुए एसपी ने कोतवाल संतोष कुमार सिंह को ऐसे ही पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ महकमे की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावा एसपी ने क्षेत्र में कानून ब्यवस्था शान्ति बनाये रखने, कई अपराध का खुलासा करने आदि को लेकर एसपी ने बलुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन्हें कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन व अपराध को नियंत्रण करने को लेकर एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसे लेकर बलुआ थाने में पुलिस कर्मियों ने हर्ष ब्याप्त किया । हर्ष ब्याप्त करने वालो में एसआई अविनव गुप्ता,मोहरगंज चौकी इंचार्ज शिवमणि त्रिपाठी,मारूफपुर चौकी इंचार्ज दीपक पाल,एसआई अनिल यादव,कांस्टेबल बिनोद सिंह, मोहित शर्मा,अभिषेक पाल आदि थे ।
