Young Writer, Chakia News: चकिया नगर के वार्ड नंबर 8, नगर पंचायत चकिया में पार्किंग स्थल में नवनिर्मित पुस्तकालय के समीप 14 लाख की लागत से वरिष्ठ नागरिक सम्मान सभागृह का निर्माण होगा। इसका शुभारंभ एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा (Prem Prakash Meena, IAS) द्वारा किया गया। बताया कि उक्त सभागृह के निर्माण होने के बाद यहां नगर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे। इस सपने को साकार करने के लिए 14 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उक्त सभागृह के निर्माण कार्य को तेजी से शुरू करवाया गया।
Chakia में बनकर तैयार हो रहे इस वरिष्ठ नागरिक सम्मान सभागृह में हमारे बुजुर्गों को एक सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में अध्यात्म, मनोरंजन, गोष्ठी, पुस्तकालय विचार विमर्श इत्यादि हेतु सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। एसडीएम ने बताया कि लगभग 1 महीने में सभागृह बनकर पूरी तरह क्रियाशील होने की संभावना है। वरिष्ठ नागरिकों को एक सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने की कड़ी में शीघ्र ही नगर पंचायत चकिया व जन सहभागिता से नगर पंचायत चकिया में वृद्ध आश्रम का निर्माण भी शुरू करवाएगा।

