Young Writer, चंदौली। नीति आयोग सहयोगी संस्था पीरामल फॉउंडेशन व दोस्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को यूनिसेफ सहायतित दुलार कार्यक्रम का शुभारंभ विकास भवन सभागार में हुआ। उक्त कार्यक्रम जिला स्तरीय अभिमुखीकरण जिला कार्यक्रम अधिकारी-बाल विकास की अध्यक्षता में सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जन्म से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावको शिशु स्वास्थ्य, पोषण एवं प्रारम्भिक बाल्यवस्था में देखभाल व शिक्षा प्रदान किये जाने पर जागरूक करने हेतु आईवीआरएस तथा फोन कॉल आधारित रिस्पांसिव पैरेंटिंग प्रोग्राम विकसित किया गया। कार्यक्रम के तहत अभिभावकों को एक मिनट के फोन कॉल के माध्यम से शिशु के अच्छे स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल व प्रारंभिक शिक्षा (Early Learning) से सम्बंधित महत्वपूर्ण संदेश प्रदान की जाएगी। अतएव कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जन्म से 6 वर्ष के बच्चों के समुचित विकास में अभिभावकों की अधिक से अधिक सहभागिता को सुनिश्चित किया जाना है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण व जिला कार्यक्रम अधिकारी-बाल विकास जया त्रिपाठी द्वारा दुलार पोस्टर जारी कर जिले में शुभारंभ कर दिया गया हैं। कार्यक्रम को सशक्त बनाने हेतु आगामी दिनों में सीडीपीओ के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण किये जाने सुनिश्चित हुए हैं। उन्होंने शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर गंभीरता बरते के निर्देश दिए। कहा कि बच्चों को पोषण प्रदान करके उन्हें कुपोषण से बचाया जा सकता है। इस कार्य में बाल विकास विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को दायित्व एवं जिम्मेदारियां दी गयी है, जिनका गंभीरता के साथ निर्वहन किया जाना सुनिश्चित हो। इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के सुगमकर्ता अजय सिंह, दिलीप सिंह, अरविंद गुप्ता, मुकेश सिंह, मयंक मनीष उपस्थित रहे।