चार सूत्रीय मांग-पत्र देकर समस्याओं के निराकरण की जताई आवश्यकता
Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह बुधवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह व एडीएम उमेश मिश्रा से मिले। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को लेखपालों की समस्याओं से संबंधित चार सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा। साथ ही उन समस्याओं के त्वरित निस्तारण की आवश्यकता जताई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बैनामे के हस्तानान्तरण की रिपोर्ट के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेशानुसार 1356 व 1359 फसली की खतौनी देखकर ही नामांतरण रिपोर्ट लगाए जाने का आदेश है। ऐसे में उक्त खतौनी की छायाप्रति जिला अभिलेखागार से उपलब्ध कराई जाय, ताकि उक्त दस्तावेज के अनुरूप लेखपाल नामांकरण की रिपोर्ट लगा सकें। बताया कि क्राप कटिंग का पैसा अब तक सिर्फ सदर तहसीलदार द्वारा किया गया, जबकि जनपद के अन्य तहसीलों में क्राप कटिंग का पैसा वितरित किया जाना शेष है। कहा कि अन्य तहसीलों में पैसा वितरित करने का आदेश दिया जाय। बताया कि शासन की ओर से 251 प्रति माह डाटा चार्ज सभी लेखपालों को दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन जनपद के सदर तहसील को छोड़कर अन्य तहसीलों में डाटा चार्ज की धनराशि लेखपालों में वितरित नहीं की गयी है। बताया कि लेखपाल आज, जाति एवं निवास का रिपोर्ट लगाते हैं जिसके बदले लेखपालों को प्रति रिपोर्ट पांच रुपये दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन जनपद के किसी भी तहसील के लेखपालों को यह धनराशि प्राप्त नहीं हो रही है, जिसे जल्द से जल्द तहसील मुख्यालयों को भिजवाकर लेखपालों में वितरित किया जाय। इस दौरान लेखपाल पंकज कुमार सिंह, सुनील कुमार पांडेय, अभय सिंह, रवि श्रीवास्तव, अंकुर, फरीद अंसारी, अब्दुल समद आदि उपस्थित रहे।

