36.5 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

DM Chandauli को समूदपुर में जल जीवन मिशन का 10 कनेक्शन नहीं दिखा पाए अधिकारी

- Advertisement -

पम्प हाउस की फिनिशिंग व छत टेढ़ी देख डीएम ने दंडात्मक कार्यवाही करने के दिए निर्देश

Chandauli News: चहनियां क्षेत्र के समुदपुर गांव में जलजीवन मिशन के तहत बन रहे पानी टंकी का निरीक्षण बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने किया। निरीक्षण के दौरान खामियां देख नाराजगी ब्यक्त किया। एक्सईएन जलनिगम राकेश कुमार से पूछताछ कर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

विदित हो कि शासन के निर्देश पर जलजीवन मिशन के तहत गांव गांव में पानी टंकी व कनेक्शन का निर्माण कराया जा रहा है। समुदपुर में बन रहे टँकी का निर्माण का निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया। इस दौरान पम्प हाउस को देखकर फिनिशिंग की गुणवत्ता पर कंसट्रक्शन कम्पनी के विशाल राय से सवाल किया। छत पतला व टेढ़ा था। संतुष्ट जवाब न मिलने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा कि इससे अच्छा तो गांवो में प्रधान द्वारा सरकारी भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने जल निगम के एक्सईएन राकेश कुमार से मानक की फाइल देखी। फिर गांवो में कनेक्शन देखने की बात कही। कड़ी धूप में ठेकेदार द्वारा दस घरों तक कनेक्शन न दिखा पाने पर जिलाधिकारी भड़क गये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि केवल इधर से उधरघुमा रहे हो। यहां दस घर घूमने के बाद भी कनेक्शन नही किया गया। नाराजगी ब्यक्त करते हुए पम्प हाउस, टंकी की मानक, गांव में पानी का कनेक्शन न मिलने पर दंडात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया। इस दौरान साथ में मुख्य विकास अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights