Young Writer, DDU Nagar: पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीडीयू मंडल के मुख्यालय स्थित बाकले अधिकारी क्लब भवन में प्रातः एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य रेल कर्मियों द्वारा मैसूरु में आयोजित प्रधानमंत्री केयोगा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा योग प्रशिक्षक का स्वागत किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने संबोधन में सभी से योग की महत्ता से अवगत रहते हुए योग को अपने जीवन में यथार्थ में लाने की आशा व्यक्त की गयी तथा आगे योग करते हुए अपने आप को स्वस्थ बनाने एवं दूसरों को भी योग के प्रति प्रेरित करने की बात कही गयी। आज के योगाभ्यास सत्र में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न उच्चाधिकारियों, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अनीता पाण्डेय सहित विभिन्न सदस्याओं तथा रेल कर्मियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित सभी को बारी-बारी से सूक्ष्म योग, प्राणायाम सहित विभिन्न योगासन एवं व्यायाम कराया गया एवं उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। इस दौरान एडीआरएम राकेश रोशन, डीसीएम धीरज कुमार अन्य शाखा अधिकारी मौजूद रहे।