34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ देने के लिए लेखपाल ने मांगें पैसे‚ डीएम ने कर दिया निलंबित

- Advertisement -

महिला की फरियाद डीएम ने नौगढ़ तहसील क्षेत्र के गढ़वा लेखपाल को किया निलंबित

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई के दौरान आमजन की फरियाद सुनी। इस दौरान फरियादी संतरा देवी पत्नी अमरेश ग्राम रिठिया तहसील नौगढ़ द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की। कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 6 माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ और लेखपाल द्वारा पैसे की मांग बार-बार की जाती है। उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी नौगढ़ को जांच कराकर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया।
उपजिलाधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि रजिस्ट्रार कानूनगो नौगढ़ से स्पष्टीकरण में बताया गया है कि संतरा देवी के दावा प्रपत्र को तत्कालीन लेखपाल श्री विक्रम पासवान क्षेत्र-गढ़वा तहसील-नौगढ़ को दो मार्च 2022 को प्राप्त करा दिया गया था तथा उक्त दावा प्रपत्र की जांच आख्या कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो तहसील नौगढ़ को उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसमें प्रथम दृष्टया सिद्ध होता है कि आप अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत नहीं किया जा रहा है जिससे कार्य सरकार प्रभावित हो रहा है। वह आम जनमानस में सरकार की छवि धूमिल हो रही है जिससे प्रतीत होता है कि आप अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने वाले कदाचारी कर्मचारी हैं जो कर्मचारी नियमावली के विपरीत एवं आपकी घोर लापरवाही का द्योतक है। उपजिलाधिकारी नौगढ़ द्वारा अविलंब जांच कर लेखपाल विक्रम पासवान, क्षेत्र गढ़वा को उक्त आरोप में प्रथम दृष्टि आरोपित पाए गए इनके खिलाफ तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights