सकलडीहा(Sakaldiha)। शासन की ओर से मिशन शक्ति के तहत विभिन्न प्रकार की रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को एसपी डा. अनिल कुमार के दिशा निर्देशन में डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय द्वारा एक दिन का सकलडीहा कोतवाली का प्रभारी कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय धरहरा के कक्षा आठ की छात्रा अंजली गुप्ता को कोतवाली का प्रभार दिया गया। नवनियुक्त कोतवाल अंजली गुप्ता ने कस्बा और कोतवाली का निरीक्षण करते हुए एक महिला फरियादी का फरियाद सुनकर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। पुलिस प्रशासन की इस पहल से कस्तूरबा सहित सकलडीहा पीजी कॉलेज की छात्राओं में हर्ष है।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाकर नुक्कड़ नाटक, महिला हेल्प लाइन नंबर और मुख्यमंत्री हेल्प लाइन सहित विभिन्न प्रकार की अधिकार के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय के देखरेख में सकलडीहा पीजी कॉलेज और धरहरा कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर पूरे कस्बा में भ्रमण किया। इसके बाद कस्तूरबा बालिका विद्यालय के कक्षा आठ की छात्रा अंजली गुप्ता को एक दिन का केातवाली का प्रभारी बनाया गया। नवनियुक्त कोतवाल अंजली गुप्ता ने पुलिस अधिकारी के साथ कस्बा में भ्रमण करते हुए जाम की समस्या को दूर कराया। इसके अलावा शारदीय नवरात्र में देवी मंदिर और पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। इसके पूर्व कोतवाली में महिला हेल्प डेक्स, मालाखाना, शस्त्र और कारागार का निरीक्षण किया। अंत में एक महिला फरियादी की पती पत्नी के विवाद का निस्तारण कराया। पुलिस प्रशासन की इस पहल से छात्राओं में काफी हर्ष था। डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय ने बताया कि शारदीय नवरात्र में शासन की ओर से मिशन शक्ति के तहत चौथे चरण के प्रचार प्रसार के तहत महिला और बच्चों से संवाद स्थापित कर सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय, डा.सीता मिश्रा, डा.वंदना, डा.मीनू जायसवाल, डा.रीता वर्मा, डा.अभय कुमार वर्मा, वार्डेन मंजू देवी, कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या सहित अन्य मौजूद रहे।