Young Writer, चहनियां। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बलुआ पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ में उपद्रव करने वालो के घर दविश देना शुरू कर दिया है। वाट्सअप के सक्रिय सदस्यों के घर कल्याणपुर में बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह मय फोर्स गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। किन्तु दोनों फरार मिले। पुलिस इस मामले में दो युवकों के ऊपर कार्यवाही कर चुकी है। पुलिस के इस कार्यवाही से क्षेत्र में अग्निपथ का विरोध करने वालों में हड़कम्प मची हुई है।
अग्निपथ योजना का बिरोध व भारत बन्द के घोषणा के दौरान सोमवार को लक्ष्मणगढ़ में लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर के पास चैराहे पर सैकड़ांे की संख्या में पहुचकर लाठी डंडे के दम पर चक्काजाम करने व उपद्रव करने की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना बलुआ पुलिस को मिलने पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गश्त कर रहे बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह पर्याप्त मात्रा में फोर्स लेकर जैसे ही लक्ष्मणगढ़ चैराहे पर पहंुचे पुलिस के ऊपर हमला कर दिए। जिसमें एक सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में सभी अगल बगल खेत में कूदकर फरार हो गये। दो युवक को पुलिस ने पकड़कर थाने ले आयी। मंगलवार को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया था। इसी क्रम में कल्याणपुर में भी बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने उपद्रवी आशु यादव व मुलायम यादव के घर दबिश दी, किन्तु वे फरार मिले। बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनो युवक दीपक कुमार कन्नौजिया पुत्र राजकुमार निवासी प्रभुपुर व शशिकान्त यादव पुत्र स्वर्गीय दयाराम निवासी रसूलपुर छोटी रमरजाय थाना बलुआ के निवासी है। जिनको जेल भेजा जा चुका है। बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में उपद्रव करने वालो के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है। ये लोग पहले ताकतवर बनो ग्रुप के सक्रिय सदस्य है, जो लोगो को उकसाते थे।