Young Writer, Mughalsarai: पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील में विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने एक राजस्व निरीक्षक व दो लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें लेखपालों को चार्जशीट जारी की गई है वहीं राजस्व निरीक्षक की आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित करते हुए कार्रवाई की बात कही जा रही है। उपजिलाधिकारी की कार्रवाई से विभागीय कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है। इस बाबत उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि तहसील के राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव कई दिनों से विभाग के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं। सदलपुरा के लेखपाल पवन कुमार व खजूर गांव के लेखपाल प्रियरंजन सिंह यादव के खिलाफ भी चार्जशीट जारी की गई है दोनों ही लेखपाल शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन खसरा फिडिंग, स्वामित्व योजना में हीलाहवाली, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हटवाना आदि कार्य में शिथिलता बरतने सहित क्षेत्र में निवास न करने पर आरोप पत्र जारी किया है। इसके साथ ही मामले की जांच नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह को सौंप दी गई है।