31.2 C
Chandauli
Thursday, August 21, 2025

Buy now

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाएं धर-पकड़ अभियानः डीएम

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाय। कर-करेत्तर व राजस्व की विभागवार समीक्षा में पाया गया कि स्टाम्प देय एवं रजिस्ट्रेशन की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम है, प्रवर्तन कार्य में तेजी लाते हुए शत-प्रतिशत वसूली कराए जाने के निर्देश दिए। 

वसूली में अपेक्षित सुधार लाए जाने हेतु नियमित समीक्षा करने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया। समस्त विभागों के विभागाध्यक्षो को विद्युत बकाया की धनराशि अविलंब कराने के निर्देश दिये। परिवहन विभाग व खनिज विभाग संयुक्त अभियान चलाकर ओवरलोडिंग वाहनों की धर-पकड़ तथा आकस्मिक जांच पड़ताल करें, पकड़े गए वाहनों से नियमानुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार वसूली कराएं। ओवरलोड वाहनों की व्यापक धर-पकड़ करते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मत्स्य तालाबों, आवास, कुम्हारी कला आदि के पट्टो का आवंटन व नवीनीकरण समय से करा ले। लंबित वादों की सुनवाई नियमित रूप से किया जाए। कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लंबित दावों का अविलंब निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वरासत से संबंधित अविवादित मामलों का अविलम्ब निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।  जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। कहा कि आईजीआरएस सहित विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का समय से निस्तारण करायें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न रहने पाये। समय-सीमा के अंतर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के कड़े निर्देश दिए। कहा कि  इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights