कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एएसपी चंदौली से मिले अधिवक्ता
Young Writer, चंदौली। सकलडीहा कोतवाल विनोद मिश्रा के कृत्य से खफा अधिवक्ताओं ने डिस्ट्रिक्ट डमोक्रेटिक बार एसोसिएशन चंदौली के बैनर तले गुरुवार एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी से मिला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर सकलडीहा कोतवाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने की मांग की। कहा कि सकलडीहा पुलिस द्वारा भोजापुर निवासी अधिवक्ता विजय पाल व उनके भाई के साथ गाली-गलौज करने व अभद्रता कर उनके सम्मान को ठेंस पहुंचाई गयी है।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने पत्र देकर एएसपी को बताया कि डिस्ट्रिक्ट डमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के स्थायी सदस्य विजय पाल के भाई रमेश यादव को भोजापुर में तीन डिस्मिल जमीन आवंटन हुआ है जहां उनका रहन-सहन व निर्माण है। उक्त जमीन के बाबत गांव के ही कतिपय लोगों से दीवानी न्यायालय में मुकदमा चला आ रहा है। इसी बीच कोतवाल सकलडीहा व 8-10 की संख्या में सिपाही बीते पांच अगस्त को मौके पर पहुंचे। अधिवक्ता विजय पाल व उसके भाई के आवंटित सम्पत्ति पर लगे टीनशेड को तोड़ कर गिरा दिए। ऐसे में विजय पाल द्वारा अपना परिचय देने के साथ ही प्रचलित दीवानी मुकदमे के बारे में बताया गया तो सकलडीहा पुलिस आग बबूला हो गयी और अधिवक्ता विजय पाल व उनके भाई के साथ गाली-गलौज व अभद्रता किया। अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वकील, डाक्टर व पुलिस को कानून की जानकारी होती है। ऐसी धारणा कानून में की गयी है। बावजूद इसके सकलडीहा कोतवाल विनोद मिश्रा द्वारा अपने पद व गरिमा के विपरित आचरण किया गया है जो आपत्तिजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मांग किया कि सकलडीहा कोतवाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कर दंडित किया जाए। इस अवसर पर महामंत्री शमशुद्दीन, राकेश रत्न तिवारी, उज्जवल स्वरूप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

