34 C
Chandauli
Saturday, July 19, 2025

Buy now

SP Chandauli का फरमान‚ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर कार्यवाही करे पुलिस

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दौड़ कराया गया। परेड के दौरान अनुशासन, एकरूपता हेतु टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही को और प्रभावी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त विभिन्न नामित थानों से परेड में सम्मिलित थानाप्रभारी व पुलिसकर्मियों को असलहों की हैंडलिंग तथा असेम्बलिंग कराई गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने डायल-112 के वाहनों का निरीक्षण किया गया और 112 वाहनों पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को रात्रि में लगातार भ्रमणशील रहने, नौगढ़ व चकिया सर्किल क्षेत्रान्तर्गत खुले व सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों पर कार्यवाही व बॉडी कैमरे के इस्तेमाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया। क्राइम सीन को सुरक्षित करने व साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।

शिविर पुलिस लाईन चन्दौली अन्तर्गत निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही शिविर पुलिस लाईन की स्वच्छता और व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए साफ-सफाई के लिए कड़े निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी आकांक्षा गौतम, प्रतिसार निरीक्षक रामबेलास मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights