News Chandauli : चंदौली में आयोजित मिशन शक्ति योजना 2.0 के प्रथम चरण का प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि सिद्धार्थनाथ उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं में प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
इस दौरान उन्होंने उद्योग विभाग की संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं मसलन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण किट योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही यह भी कहा कि विभाग महिला स्वावलंबन के लिए सहयोग करेगा। केनरा बैंक की सहायक प्रबंधक महिमा सिंह द्वारा स्वरोजगार के लिये बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे-मुद्रा ऋण, सीसी टर्म लोन, विभागीय ऋण योजना तथा बैंकिंग बीमा व खाता सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम संयोजक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त उद्योग का अगंवस्त्रम भेंट कर यूपिकान के अधिकारियों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।
रामचंद्र यादव ने बताया कि मिशन शक्ति की थीम-नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन का 03 दिवसीय आत्मरक्षा एवं सुरक्षा प्रशिक्षण में पुलिस विभाग, एडवोकेट, डॉक्टर, मास्टर ट्रेनर्स व ताइक्वांडो एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण बैचवार दिया गया। तीन दिवसीय महिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में एमएसएमई उद्यमिता एक्सपर्ट व जिला उद्योग, बैंक अधिकारी, उद्यमिता मास्टर ट्रेनर व सफल उद्यमी तथा समाजसेवी द्वारा कार्यक्रम प्रतिदिन बैचवार प्रशिक्षण प्रदान किया गय। कार्यक्रम में शक्ति मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षित महिलाओं में प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर खुशी व उत्साह प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में राम मनोहर, अनिता शर्मा, शीला देवी, आकांक्षा तिवारी, मास्टर ट्रेनर, श्रीकान्त, अवधेश, सुनील कुमार, राहुल तिवारी, माधुरी, मान्यती, आदर्ष, दिनेष, सनी, आनन्द आदि उपस्थित रहे।