जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे ने चार एसडीएम का कार्य क्षेत्र बदला
Chandauli News : जिला मजिष्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे ने जिले के चार उपजिलाधिकारियों का तबादला किया। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में चार उपजिलाधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। जिलाधिकारी ने विराग पांडेय को उपजिलाधिकारी न्यायिक चंदौली के पद से उपजिलाधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पद पर तैनात किया है। वहीं सकलडीहा के उपजिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक को उपजिलाधिकारी सदर के रूप में तैनात कर दिया है।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने एसडीएम अनुपम मिश्रा को उपजिलाधिकारी सकलडीहा के पद पर तैनात करते हुए उनको उप जिलाधिकारी न्यायिक का अतिरिक्त पदभार सौंप दिया है, जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार को वहां से हटाकर प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट बना दिया गया है और अग्रिम आदेश तक उनको चंदौली तहसील के उपजिलाधिकारी न्यायिक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह तबादला का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और तत्काल सभी को नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन कर लेना है।