चंदौली। स्थानीय जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में भारतीय स्काउट गाइडिंग के जन्मदाता पंडित श्रीराम बाजपेई का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट सैयद अली अंसारी एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड अंजू कुमारी रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित श्रीराम बाजपेई के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिला संगठन कमिश्नर गाइड अंजू कुमारी ने कहा कि भारत में स्काउटिंग की शुरुआत पंडित श्रीराम बाजपेई ने लार्ड बेडेन पावेल द्वारा लिखित एक पत्रिका से प्रेरणा लेकर के किया। स्काउट-गाइड आंदोलन एक ऐसा आंदोलन है जो कि आपातकालीन स्थिति में देश की रक्षा हेतु सदैव तैयार रहते हैं यह एकमात्र गैर राजनैतिक और विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है जो किसी लोभ और स्वार्थ से परे रहकर समाज की सेवा के लिए सदैव अग्रसर रहता है। इस दौरान उर्मिला चैधरी, नीलम सिंह, दीपा सिंह, पवन यादव, अंजू मौर्य, मीरा मौर्या, नेहा, रिंकी सलोनी, संजना आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य रीता रानी ने किया।