शिक्षामित्रों ने बीएसए से मांगा बकाया मानदेय
चंदौली। जिले में प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने में जुटे शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव इंद्रजीत यादव अजीत के नेतृत्व में बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह से मिला। इस दौरान शिक्षामित्रों ने मानदेय भुगतान सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों को रखा और दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। साथ ही जनपद चंदौली में बेसिक शिक्षा की कमान संभालने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया।इस दौरान इंद्रजीत यादव अजीत ने अवगत कराया कि जनपद चन्दौली में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षामित्रों का मार्च 2018 का मानदेय बीते दो वर्ष से बकाया चला आ रहा है। इसके भुगतान के लिए हम सभी ने कई बार पत्रक के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी से लगायत शासन में बैठे राज्य परियोजना निदेशक व महानिदेशक को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई प्रभावी पहल नहीं हुई। कहा कि शिक्षामित्र पहले से ही काफी अल्प मानदेय में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को संभालते चले आ रहे हैं। ऐसे में उनके मानदेय भुगतान में विलंब के कारण हम सभी के परिवार का समय-समय पर आर्थिक तंगी व विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है। कहा कि हम सभी बेसिक शिक्षा विभाग परिवार के सदस्य हैं ऐसे में मुखिया होने के नाते बीएसए को शिक्षामित्रों के एक माह के बकाया भुगतान के लिए प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने शिक्षामित्रों को समय से भुगतान की भी आवश्यकता जताई। इस अवसर पर हेमंत कुमार मौर्य, नंदलाल सिंह, सियाराम राय, अजीत तिवारी, जेपी सिंह, कैलाश यादव, आशुतोष मौर्या, अनिल जायसवाल, संजय जैन, जयप्रकाश यादव, अशोक, सुरेंद्र, शैलेश, संतोष कोल, पंकज पांडेय, प्रेमचंद, राजेश, अशोक नारायण आदि उपस्थित रहे।