जन अधिकार पार्टी ने की पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक सम्मेलन
चंदौली। पिछड़ों, अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर एक राजनीतिक मंच साझा करना होगा। विधानसभा चुनाव-2022 परिवर्तन का समय है। ऐसे वक्त में अराजकता व शांति फैलाने वालों के खिलाफ लड़ाई में सभी का साथ जरूरी है, तभी पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सकता है। कहा कि आज सत्ता में बैठी सरकारें असंवैधानिक व आपराधिक कृत्य करने वालों को संरक्षण दे रही है, जिससे देश की एकता व अखंडता खतरे में आ गयी है। इसके अलावा महंगाई की आग में आज पूरा देश झुलस रहा है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इरफान इरशाद ने शुक्रवार को कही। वे जिला मुख्यालय पर आयोजित पिछड़े, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के साथ-साथ अल्पसंख्यक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित को संबोधित कर रहे थे। कहा कि आज देश में जिस प्रकार से अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ रही है वह समतामूलक समाज की परिकल्पना को गहरा आघात है। समाज का एक बहुत बड़ा तबके में असंतोष है जो आक्रोश को जन्म दे रहा है। इन परिस्थितियों में हमें अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ेगी । आरोप लगाया कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति जन जाती एवं अल्पसंख्यक समाज को बर्बाद करना चाहती है। विशिष्ट अतिथि विजय नारायण वर्मा ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। डीजल-पेट्रोल के दामो में बेतहाशा वृद्धि लगातार हो रही है। सरकार सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपकर रोजगार के अवसरों का तेजी से समाप्त कर रही है। जन अधिकार पार्टी के साथ खङा होकर 2022 में बनने वाली सरकार की चाभी पार्टी के मुखिया बाबू सिंह कुशवाहा के हाथों सौपनी होगी। जिलाध्यक्ष डा. सुनील कुमार मौर्या ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है जो सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन चाहती है। भाजपा सरकार में गुंडे अपराधियों के ऊपर नकेल कसने में सरकार असफल नजर आ रही है। यही वजह है कि अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं। कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा युवाओं को बेरोजगारी की समस्याओं से लड़ना पड़ रहा है। इस मौके पर प्रदेश सचिव कन्हैया कुशवाहा, भागीरथी सिंह मौर्य, गणेश प्रसाद, उषा देवी, मालती देवी, रानी सिंह, नसीम खान, रामलोचन राम, जिला प्रभारी गिरधारी लाल मौर्य, जिला महासचिव भोलानाथ विश्वकर्मा, अवधेश मौर्य, संजय मौर्य, फारूक अंसारी, प्रदीप मौर्य, उदयनाथ मौर्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता जयराम कुशवाहा एवं संचालन गणेश प्रसाद ने किया।