चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर आगामी त्यौहार को देखते हुए सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान पुलिस ने व्यापारियों व आम नागरिकों से संवाद कर उनको परेशानियों के बाबत जानकारी ली। इस दौरान कोतवाल अशोक मिश्रा ने कहा कि सभी व्यापारी अपने दुकान के सामने सीसी टीवी कैमरा लगा ले ताकि की कोई घटना घटित ही सके पुलिस आप लोगो के सेवा में हमेशा तत्पर है यही कही कोई सूचना मिलता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।कहा की नगर में लापरवाही से कोरोना महामारी कभी भी चंदौली में फैल सकती है। अब तक पुलिस, प्रशासन व स्थानीय जन की सूझबूझ से चंदौली जनपद संक्रमण से बचा हुआ है और इसे बचाए रखने में जनता पुलिस व प्रशासन का सहयोग करे। कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें और किसी भी व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाए रखें, ताकि संक्रमण फैलने की आशंका न रहे। पुलिस द्वारा दी जा रही जानकारी व हिदायतों को आत्मसात करें। इस दौरान पुलिस दल ने पुरानी बाजार होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया और चैराहों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया।