चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार को सदर बीआरसी सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 4 वर्षों से कार्यरत विजय प्रकाश यादव का स्थानांतरण धानापुर होने पर उन्हें विदाई दी गयी। इस दौरान विदाई सम्मान समारोह में विकास खंड के समस्त शिक्षक संकुल समस्त एआरपी एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हटिया के पूर्व प्रधान राम ध्वजा सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानान्तरण एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे सभी को होकर गुजरना होता है। अफसर व कर्मचारी अपने बेहतर व्यवहार-कार्य से अपनी पीछे अच्छी यादें छोड़ जाते हैं। कार्यक्रम में जय बहादुर सिंह, कपिल देव तिवारी, सुधीर सिंह, मिथिलेश, मनोज कुमार, बृजेश सिंह, मनोज शर्मा, उमाशंकर मौजूद रहे।