सैयदराजा। जिला उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से शनिवार को नगर पंचायत स्थित एक पैलेश में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि पंचायती प्रकोष्ठ(काशी क्षेत्र) सह संयोजक महेन्द्र कुमार सिंह को प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्रक सौंपा।
इस दौरान महेन्द्र कुमार सिंह ने व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए भाजपा सरकार गंभीर है। इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं को एक-एक कर गिनाया तथा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को रोकने हेतु जीएसटी में लाने, तीन सितम्बर को व्यापारी दिवस घोषित करने, जीएसटी रिटर्न भरने के लिए बिना अर्थदंड के जमा कराने की छूट दिये जाने की मांग की। जिससे कीमतो पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल होगी। अतिथियों को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व्दारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में दुखहरण राय, लब्बी सिंह, महिला व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष अर्चना देवी, रीता रंजन, अब्दुल कलाम, अजय अग्रहरि, अनिरूद्ध जायसवाल, बाबू खान, चन्द्रशेखर जायसवाल मौजूद रहे।