सैयदराजा। स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात नौबतपुर स्थित पुलिस बूथ के समीप एक ट्रक पर लदे 23 मवेशियों को मुक्त कराया। इस दौरान एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसे सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की। मवेशियों को बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था।
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत को सूचना मिली कि मवेशी ट्रक बिहार रास्ते तस्कर लेकर गोवध हेतु बंगाल ले जा रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार यादव मय हमराहियो के साथ टीम गठित कर नौबतपुर में वाहनों की सघन चेकिग कराना शुरू करा दिया। इस दौरान मवेशियों से लदी ट्क पहुंची। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें क्रूरता पूर्ण ढंग से वाहन में बंधे 23 मवेशी मिले। जिन्हें मुक्त कराते हुए बरामद किया वहीं एक तस्कर को धर दबोचा। पकड़ा गया तस्कर तेजबहादुर राम थाना चैबेपुर जनपद वाराणसी का निवासी बताया गया है।