चंदौली। जन सहायता हास्पिटल कटरीया व रामनगर की ऐतिहासिक शहीद स्मारक पार्क में स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र बिंद ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा जनपद के कई स्थानों पर ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया। वही कटारिया और रामनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कलाकारों ने देश के महान विभूतियों के योगदान की गाथा प्रस्तुत किया। वहीं ग्राम सभा सिकंदरपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बालिबाल प्रतीयोगीता का फिता काटकर शुभारंभ किया। विधानसभा सैयदराजा ग्रामसभा जमुर्ना के परशुराम शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और दौड़, कबड्डी, समान्य ज्ञान का प्रतियोगिता के आयोजन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत देकर सम्मानित किया। इस दौरान
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र केंद्र ने कहा कि आजादी हमारे महापुरुषों व शहीदों की बदौलत मिली है। उन्हीं के बदौलत आज हम आजादी का जश्न मना रहे हैं।ऐसे में हम सभी को उनके गाथाओं को याद रखने की जरूरत है।
इस दौरान जोखु सिद्दीकी, केसव राजभर,कृपा शंकर यादव ,धनंजय साहनी, आनंद यादव ,राज सिंह चौहान, दीपक मौर्य, श्यामजी, दिनेश साहनी ,अमित पटेल, आनंद कश्यप, गोविंद ,जय देव चौहान,
अजय चौधरी, अरविंद यादव, राजू बिन्द, रवि बिन्द, सौरभ बिन्द नंदन मौजूद रहे।