चंदौली – 75 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान ऐसे पुलिसकर्मी जो अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते हैं और सहकर्मियों के लिए नजीर बनते हैं. विभाग के ऐसे ही कुछ कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक , अति उत्कृष्ट सेवा पदक , सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. जिसे महकमे के अधिकारियों ने पुलिस लाइन में सबको सम्मानित किया.इस दौरान सैयदराजा के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, सदर कोतवाल अशोक मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों को अतिउत्कृष्ठ पदक से सम्मानित किया.
बता दें सैयदराजा निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री अतिउत्कृष्ट कुंभ मेला मेडल समेत डीजीपी व अन्य कई पुलिस पदक मिल चुका है