चंदौली। मुख्यालय स्थित बिछिया धरना स्थल पर सोमवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला। जहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां सरकार के विरोध में भड़ास निकाली। अंत में ओबीसी जातिगत जनगणना कराने के संबंध में राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर ने कहा कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने 20 जुलाई को लोकसभा में जवाब दिया कि ओबीसी जातिगत जनगणना कराने के लिए फिलहाल सरकार आगामी 2021 की जनगणना जाति आधारित नहीं होगी।सरकार का यह फरमान पिछड़ो एवं वंचितों के कल्याण का विरोधी है । कहा कि किसी भी राष्ट्र का पुर्ण विकास तब तक संभव नहीं है जब तक कि हाशिए के समाज को विकास की मुख्यधारा से न जोड़ा जाए। कहा कि 1937 में हुई जाति – आधारित जनगणना के बाद से अभी तक जाति जनगणना नहीं हुई है । वर्ष 2011 की जनगणना में जातिगत आकड़ें एकत्र किए गए, लेकिन उसे जारी नहीं किया गया।सरकार ने लोगों के पैसे से टैक्स वसूल कर करोड़ों रूपए बर्बाद कर दिया ।सरकार झूठ बोल रही है कि पिछड़ों की जातिगत जनगणना कराए जाने से समाज अगड़ा – पिछडा में बट जाएगा। बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा। इस दौरान शैलेश कुमार, संगीता चौधरी,उमेश भारती, सोहन भारती,संपूर्णानंद, अनिल चौधरी, अजय कुमार, सिद्धार्थ,नवीन कुमार, दीपक कुमार, सुधीर कुमार, शमशेर, श्यामलाल बौद्ध आदि लोग उपस्थित रहे।