19.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

किशोरी संग किया गैंग रेप, छत से फेंका नीचे

- Advertisement -

चहनियां।बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही नाबालिक लड़की को उठाकर दो युवकों ने छत पर ले जाकर बलात्कार किया । यही नही युवकों ने किसी से न कहने के लिए किशोरी को मारपीट कर छत से फेंक दिया । पुलिस ने दोनो ययुवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया । और किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए भेजा ।
सोमवार को पूरे दिन व रात लाईट नही होने के कारण उमस भरी गर्मी से बचने व हवा लगने के लिए परिजन दरवाजा खोलकर अंगना में सो गये । देर को घर के बगल के ही दो युवकों ने लड़की का मुंह दबाकर उठा ले गये । अपने छत पर बारी बारी युवकों ने बलात्कार किया । किसी से न कहने के लिए मारा पीटा व लड़की के शोर मचाने पर छत से नीचे फेंक दिया । लड़की धान के खेत मे गिरी । परिजनों ने बेसुध पड़ी लड़की को उठाकर घर ले आये ।और तत्काल पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज दिनेश पटेल ने मौका मुआयना कर दोनो को गिरफ्तार कर थाने ले आये । लड़की के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । वही लड़की को मेडिकल को भेजा । इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि परिजनों की तहरीर मिल गया है । दोनो पर कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights