जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र ग्राम कौरहा में ग्यारह हजार विघुत करंट के संपर्क मे आने से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गए। तीनों को लगभग मरणासन्न अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया गया कि ग्राम कौरहा निवासी शंकरलाल गुप्ता( लल्लू राम) के दो नाती प्रिंस (9) पुत्र श्यामलाल और प्रतीक (5) पुत्र विकास गुप्ता और उनकी पोती परी (2) पुत्री भजन राम घर की छत पर खेल रही थी। उनके घर की छत के बिलकुल बगल से ग्यारह हजार वोल्टेज का तार गया है। संभवतः खेलते समय बच्चों ने लोहे के डन्डे से तार छू लिया। इसके बाद तीनों विघुत करंट की चपेट मे आकर जलने लगे। जब तक परिजन पहुँचते तब तक तीनों अस्सी प्रतिशत तक झुलस चुके थे। लोगों ने पावर हाउस फोन करके लाइन कटवायी। मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम प्रवेश कुशवाहा और कस्बा इंचार्ज रामायण यादव ने पहुँच कर बच्चों को अस्पताल भिजवाया।