चन्दौली।नौगढ़ चार महीने से बहला फुसलाकर किशोरी के साथ दुराचार कर रहा चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासनी 14 वर्षीय किशोरी के पेट दर्द होने पर परिजनों ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि ,किशोरी चार महीने से गर्भवती है परिजनों ने जब किशोरी से पता किया तो मालूम हुआ कि चार माह पहले उसका सगा चाचा उसके साथ दुराचार कर दिया था । जिससे वह गर्भवती हो गई । इसकी जानकारी होने पर पीड़िता की माँ ने 11 अगस्त को थाने पहुंच कर आरोपित चाचा हिमांशु सिंह उर्फ गोलू के खिलाफ तहरीर दीया । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके तलाश में जुटी थी । रविवार की शाम मुखबिर की सूचना पर। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार यादव ने सेमरा मोड़ के समीप आरोपित को गिरफ्तार लिया । और सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।