चंदौली। संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल प्रदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज सहित दर्जन भर विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में कोविड-19 के दृष्टिगत किए गए व्यवस्थाओं की जांच की। साथ ही प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
शासन के निर्देश पर लम्बे अंतराल के बाद बीते सोमवार से माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं। इसके साथ ही विद्यालयों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने का फरमान जारी किया गया है। वहीं विद्यालयों में व्यवस्थाओं को देखने के लिए शासन की ओर से प्रत्येक जिले में अधिकारी नामित किए गए हैं। इसके तहत मंगलवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल प्रदीप कुमार सिंह ने जिले का दौरा कर दर्जन भर विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में साफ-सफाई, सेनेटाइजर की व्यवस्था, कक्षाओं की स्थिति, बच्चों की संख्या आदि, पल्स आक्सीमीटर के संबंध में प्रधानाचार्य डा. रामचंद्र शुक्ला से जानकारी प्राप्त की। साथ ही विद्यालय की व्यवस्था बेहतर देखकर संतोष प्रकट किया।