चंदौली। दीवानी न्यायालय निर्माण एवं जिले के विकास को लेकर अधिवक्ताओं का एक दल मंगलवार को पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय से मिला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायालय निर्माण में आ रही बाधाओं, प्रशासनिक असहयोग की बात को पूरी मजबूती के साथ रखा और चंदौली सांसद होने के नाते निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की पहल किए जाने की गुजारिश की। कहा कि अब चंदौली की जनता चौबीस साल के लम्बे अंतराल के बाद स्थायी व सुसज्जित विकास चाहती है। अंत में अधिवक्ताओं ने डा. महेंद्रनाथ पांडेय को मांग-पत्र भी सौंपा।इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि जनपद न्यायालय भवन निर्माण को लेकर अधिवक्ता लम्बे समय से आंदोलित है, लेकिन हमें आज तक झूठे आश्वासन के सहारे छला जा रहा है। यह सिलसिला पिछले चैबीस साल से चलता आ रहा है, लेकिन अब अधिवक्ताओं के साथ-साथ चंदौली की जनता अफसरों, नेताओं के झूठे वादों से ऊब चुकी है और विकास चाहती है। हमारा उद्देश्य किसी का विरोध करना नहीं, बल्कि हम सभी चंदौली का विकास चाहते है। हमारी मंशा है कि जिला स्तरीय सभी सरकारी दफ्तर चंदौली जिला मुख्यालय पर हो। सुविधाओं से लैस दीवानी न्यायालय जल्द से जल्द अस्तित्व में आ जाय। इसके अलावा जिन सरकारी दफ्तरों को वाराणसी में संचालित किया जा रहा है उसे बिना किसी विलंब के मुख्यालय पर स्थापित किया जाय। यह सबकुछ जनता से जुड़ा मसला है और एक उम्दा जनप्रतिनिधि की यही पहचान है कि वह जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करे और उन सुविधाएं व संसाधन पहुंचाएं, ताकि उनका जीवन सुगम हो। केंद्रीय मंत्री ने अधिवक्ताओं के मांग के साथ ही सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना। कहा कि जनपद के विकास के लिए स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप त्वरित गति से कार्य होगा। न्यायालय निर्माण आ रही बाधा को डीएम से बातचीत कर जल्द दूर किया जाएगा। साथ ही मुख्यालय के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा को मूर्तरूप प्रदान किया जाएगा। इस महामंत्री धनंजय सिंह, अभिनव आनंद सिंह, हिटलर सिंह, नंदलाल आदि उपस्थित रहे।