-4.7 C
New York
Wednesday, January 15, 2025

Buy now

हौसला बुलंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली

- Advertisement -

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर मजार के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार हौसला बुलंद बदमाशों ने कार सवार युवक को गोली मार दी। बरसात के चलते सड़क के गड्ढों में जमा पानी का छींटा बाइक सवार युवकों पर पड़ गया। इसी बात पर बाइक सवार युवक नाराज हो गए और कार सवार युवक से भीड़ गए यही नहीं बात इतनी बढ़ी कि असलहे से फायर झोंक दिया और गोली कार सवार युवक के पैर में घुटने के पास लगी गई। इससे वह चीखने चिल्लाने लगा और घायलावस्था में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया ।

सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय और एसआई सुनील मिश्रा ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर युवक से जानकारी प्राप्त की और बदमाशों की तलाश शुरु की।सतपोखरी निवासी 35 वर्षीय शहनवाज कार से अपनी ससुराल मवई जा रहा था । हरिशंकरपुर मजार के पास ओवरटेक के दौरान कार के पहिए से गड्ढे में जमा बरसात का पानी बाइक सवार दो युवकों पर पड़ गया। इसके बाद बाइक सवार युवक गाली – गलौच करने लगे और कार सवार भी उनसे उलझ गए।विवाद बढ़ने पर बाइक सवार युवकों में से एक ने असलहा निकाला और कार सवार के पैर में गोली मार दी।गोली लगते ही युवक वहीं झटपटाने लगा और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि गोली युवक के पैर में लगी है। उससे पूछताछ के आधार पर आरोपितों की धर-पकड़ शुरु कर दी गई है और घायल युवक की बदमाशों से किसी को जान पहचान नहीं पाया है ।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights