शहाबगंज। बीते पंचायत चुनाव में कुशडेहरा सिवान में युवक कुश चैहान हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को शहाबगंज पुलिस ने शुक्रवार को धर-दबोचा। गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपियों को बड़ौरा चैराहा नहर पुलिया के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ हत्या के आरोपियों अवधेश चैहान उर्फ टीटी चैहान पुत्र राम प्यारे चैहान और बांसदेव चैहान चैहान को गिरफ्तार कर लिया।
बताते है। कि बीते 19 अप्रैल की रात कुश चैहान अपने घर से निकले, जिसका अगले दिन कुशडेहरा मौजा के सिवान में उसका शव बरामद हुआ था। मृतक के पिता राधे चैहान ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। लगभग चार महीने बाद शुक्रवार को पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से अलग-अलग पूछताछ की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि पंचायत चुनाव में अभियुक्त अवधेश चैहान की पत्नी संगीता सिंह प्रत्याशी थी और मृतक कुश चैहान भी शराब पीने के चक्कर में चुनार प्रचार में जुड़ा था। जब उसे दारू नहीं मिलता तो वह अवधेश चैहान के सामने ही वोटरों को भड़काने लगता था। यह सब सुनकर अभियुक्त को इतना नागवार गुजरा की आरोपी ने कुश को रास्ते से हटाने की योजना बनायी और 19 अप्रैल की रात में जब कुश चैहान आरोपी के घर आया तो टीटी चैहान ने अपने साथी बासुदेव चैहान के साथ मिलकर कुश को शराब पिलाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, .आनन्द कुमार प्रजापति, विजय बहादुर, शशिकान्त सरोज, जंगबहादुर यादव शामिल रहे।