सैयदराजा।आगामी त्यौहार मोहर्रम को देखते हुए सैयदराजा निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ सैयदराजा चौराहे से लेकर विभिन्न क्षेत्रों। में पैदल गस्त किया और बाजार में जो गाड़ियां रास्ते मे इधर का उधर खड़ी किये थे उन सभी गाड़ियों को हटवाया और रास्ते में गाड़ी न खड़े करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने सैयदराजा कस्बे के लोगों से मिलकर कहा कि मोहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ मिल कर मनाएं कोई भी जुलूस और ताजिया नहीं निकालेगा और ना ही कोई शस्त्र का प्रदर्शन करेगा सभी लोग अपने घर पर ही मुहर्रम पर्व को मनाए उन्होंने अपील किया।अगर किसी ने भी शांति भंग करने की कोशिश की तो उसे बक्शा नही जायेगा।