वेक्सीन नहीं लगवाई तो आज ही लगवा लें

चन्दौली। जिले के स्वास्थ्य महकमे ने कोविड वेक्सिनशन को सुगम और लोगों की पहुँच बनाने के लिए शनिवार को जनपद के कई स्थानों पर कोविड वैक्सीन शिविर आयोजित किया है। यदि आप अभी तक वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं तो यह जानकारी आपके काम की है। आप स्वास्थ्य विभाग की से लगाएं गए इन शिविर में आधार कार्ड और मोबाइल के साथ उपस्थित होकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

नियामताबाद ब्लाक क्षेत्र में यहां लग रहा ह वैक्सीन शिविर

(१)मोहम्मद पुर पंचायत भवन

(२) सेजू प्रधान का ऑफिस बगही

(३) हरिशंकर पुर पंचायत भवन

(४) छिमिया पंचायत भवन

(५) भिसौड़ी प्राथमिक स्कूल

(६) सहजौर उप केंद्र

(७) हिनौली पंचायत भवन

आप सभी लोगो से निवेदन है कि अपनी बारी आने के बाद ही लगवाये वैक्सिन को दो गज दूरी को हमेशा ध्यान रखे