Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय गांव के समीप शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में स्कार्पियो के परखचे उड़ गए और उसमें सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रात के वक्त धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जग गए और भाग कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि क्षतिग्रस्त स्कार्पियो में घायल लहूलुहान पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने फौरन पुलिस व हाइवे प्राधिकरण को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान शव को बाहर निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के पटना जिला अंतर्गत बिहटा निवासी धनंजय सिंह 27 वर्ष अपने साथियों मनीष कुमार 40, फेकू 35 वर्ष, श्रीमननरायण 30 वर्ष व सन्नी 30 वर्ष के साथ दर्शन पूजन के लिए मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल और काशी विश्वनाथ मंदिर आए हुए थे। दर्शन पूजन करने के बाद सभी अपने स्कार्पियों में सवार होकर वापस पटना लौट रहे थे। इसी बीच उनकी स्कार्पियो जगदीशसराय गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो के परखचे उड़ गए और तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद टूट गयी। जब लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि क्षत-विक्षत स्कार्पियो में लोग घायलावस्था में पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में हाइवे प्राधिकरण के कर्मियों के साथ सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहीं मृत सनी का शव निकालने में पुलिस व हाइवे प्राधिकरण के कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालात ऐसे थे कि स्कार्पियो को काटकर शव को बाहर निकाला गया, तब जाकर पुलिस ने उसे पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घटना की सूचना मृतक व घायलों के परिजनों को दी।