चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत वर्दीराणा गांव निवासी पंकज राजभर 25 वर्ष शनिवार को सर्प दंश से मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया। शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद गांव के दोस्तों के साथ छत पर सोने चला गया । रात में एक सर्प रेंगते हुए छत पर चढ़ गया। और पंकज को कान के पास काट लिया। थोड़ी देर बाद जब उसके पेट में दर्द होने लगा तो उसने अपने साथी को बताया जब तक परिजनों को मालूम चलता उसकी हालत बिगड़ चुकी थी आनन-फानन में परिजन ने उसे जिला अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया पंकज अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था वह अपने पीछे तीन बहनों को छोड़ गया।रोते बिलखते परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।