चंदौली।रामनगर थाना अंतर्गत सुजाबाद पुलाव शहीद बाबा के पास एक ट्राली पर गुब्बारे में भरने वाला कारवाइट ( हाइड्रोजन) गैस की टंकी फट गई। इसमें एक की पैर कटकर अलग होने के साथ आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए व दो की मौत हुई ।धमाका इतनी जोरदार तेज आवाज के साथ हुई थी कि आसपास के दुकानों के चैनल टेढ़े हो गए और मकानों के खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। वहीं 10 मीटर की दूरी पर खड़ी स्कूटी की परखच्चे तक उड़ गए।
बताते हैं कि कोनिया वाराणसी निवासी लल्ला सेठ 35 वर्ष पुत्र चांदा सेठ सुजाबाद बहादुरपुर स्थित एक मजार के पास 2 दिनों से जुगाड़ू ट्राली कारवाइट( हाइड्रोजन ) गुब्बारे में भरकर बेचने का कार्य कर रहा था। रविवार को तेज आवाज के साथ गुब्बारों में गैस भरने वाली टंकी फट गया। उसकी चपेट में कुंडा खुर्द निवासी संगीता पत्नी रामसूरत गौतम नवीन बहादुरपुर निवासी रेहान मढिया निवासी मनोज सेठ जयप्रकाश बहादुरपुर निवासी राजकुमार घायल हो गए।वहीं उपस्थित और पुलिस ने घायलों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेजा दिया।जहां पर लल्ला सेठ और संगीता की मृत्यु हो गई । उधर सपा के जिला उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद जोखू सयुस अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव मौके पे पहुँच घटना की जानकारी लेने के बाद चंद्रशेखर यादव वाराणसी के ट्रामा सेंटर पहुँचे और घायलों का हाल जाना