शहाबगंज थाना प्रभारी ने युवक का पीएचसी पर कराया
शहाबगंज। थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी संतोष चौबे 40 वर्ष पुत्र बच्चा लाल चौबे ने रविवार की दोपहर में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर दशा में थाने पर पहुंचे युवक का थाना प्रभारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर इलाज कराया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए किया रेफर कर दिया।
बताते हैं कि गांव निवासी संतोष चौबे का अपनी पत्नी से विवाद हो गया। पत्नी की बातों से आहत होकर शराब के नशे में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विषाक्त खाने के बाद युवक मोटरसाइकिल चलाकर थाने पर पहुंचकर आप बीती थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार से बतायी। इसके बाद आनन फानन में प्रभारी निरीक्षक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर इलाज करवाया, जहां हालत गंभीर देख प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. हीरालाल सिंह ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संतोष चौबे ने शराब के नशे में परिवारिक कलह से विषाक्त पदार्थ खा लिया है। उपचार के लिए संतोष चौबे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।युवक के जेब से सल्फास की एक डिबिया भी मिली है।