चन्दौली। जनपद के शहरी‚ कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में रविवार को रक्षाबंधन पर्व की धूम रही। इस दौरान भाई-बहनों के पवित्र बंधन का अनोखा पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर छोटे बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। त्यौहार के मद्देनजर बच्चे नए परिधान धारण कर इस पर्व की खुशियां मनाने को बेताब नजर आए। उनकी इस खुशी में घर–परिवार के बड़े–बुजुर्गों का साथ मिला तो घरों का माहौल उल्लास से भर उठा।
लोगों ने पुरानी परम्पराएं व रीतियों–रिवाजों के मददेनजर शुभ मुहुर्त में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस बच्चियों से लगायत युवतियों व महिलाओं ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनकी सलामती व दुर्घायु की कामना की। साथ ही उनसे अपना रक्षा का वचन भी लिया। वहीं बदले में छोटे भाइयों ने भी बहनों को उपहार देने के साथ जीवन भर बहन की रक्षा का शपथ लिए भाई-बहनों के अमर प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह घर के बच्चों में देखा जा रहा है. इस त्योहार का उन्हें सालों से इंतजार रहता है. इस दिन उन्हें नए कपड़े पहनने और मिठाई खाने को मिलते हैं.